समूचा विदर्भ लू की चपेट में

Thu, 21 May 2015 04:26 AM (IST)
नागपुर। मंगलवार को पूरा प्रदेश भीषण गरमी से तपता रहा उपराजधानी का तापमान सोमवार की तुलना में 3.3 डिग्री बढ़कर 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री ऊपर रहा। यह इस सत्र का सबसे अधिक तापमान भी रहा। विदर्भ में सबसे गर्म वर्धा रहा। वर्धा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
नागपुर में मंगलवार का तापमान सर्वकालीन तापमान से मात्र 1 डिग्री नीचे रहा। 24 मई 2013 को सर्वकालीन सर्वोच्च तापमान 47.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इससे पूर्व 17 मई 2005 में उच्चतम तापमान 47.6 डिग्री, 18 मई 2009 में 47.4 डिग्री, 20 मई 2010 को 47.3 डिग्री तथा 14 मई 2012 को 46.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया था।
मंगलवार को तो बस गर्मी की शुरुआत हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 21 मई तक विदर्भ लू की चपेट में बना रहेगा। 22 मई को हल्की बदली आ सकती है, लेकिन गर्मी से राहत देने में नाकाम रहेगी।
मंगलवार सुबह से ही सूर्य अपनी प्रचंडता पर रहा। तीखी धूप ऊपर से नमी की कमी ने लोगों मानों झुलसा सा दिया। धूप में 2 मिनट खड़ा होना भी असहनीय हो रहा था। पंखे तो छोडि़ए कूलर और एयरकंडीशनर भी लाचार नजर आए। सड़कें सुबह से पूरे दिन सुनसान नजर आईं। जो लोग निकले, वे भी हाथ में पानी की बोतल और मुंह पर कपड़ा बांधकर ही निकले।

Related

महाराष्ट्र 2940063739768003193

Post a CommentDefault Comments

emo-but-icon

आॅनलाईन पढे

Date

पाठक संख्या

Hot in week

Recent

Comments

आजका मौसम

Like Us On Facebook

Latest News

Contact Form

Name

Email *

Message *

item